सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज अयोध्या में मंत्रिमंडल की बैठक हो रही है. ‘राम नगरी’ में कैबिनेट की यह पहली बैठक होगी. सीएम योगी सुबह 11 बजे अयोध्या स्थित रामकथा पार्क पहुंचे. फिर उन्होंने मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों के साथ हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन किया. इसके बाद योगी कैबिनेट ने श्री राम जन्मभूमि परिसर का पूजन और रामलला विराजमान मंदिर में दर्शन-पूजन किया. जिसके बाद अब कैबिनेट की बैठक अयोध्या के अंतरराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में शुरू हो रही है.
अयोध्या में योगी कैबिनेट की बैठक आयोजित करने के लिए खासतौर पर 9 नवंबर की तारीख चुनी गई है. क्योंकि उच्चतम न्यायालय ने वर्ष 2019 में इसी तारीख को अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने वाला फैसला सुनाया था. इसके अलावा 9 नवंबर 1989 को ही विश्व हिंदू परिषद ने अयोध्या में राम मंदिर की पहली आधारशिला रखी थी.
बता दें कि आमतौर पर यूपी में कैबिनेट की साप्ताहिक बैठक लखनऊ में मंगलवार को होती है, लेकिन इस बार गुरुवार को अयोध्या में बैठक का आयोजन किया जा रहा है.