वोटिंग के बीच मध्य प्रदेश के महू में कांग्रेस-बीजेपी के कार्यकर्ता भिड़े, चलीं तलवारें

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में वोटिंग के बीच इंदौर के महू क्षेत्र में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई है. इस दौरान तलवार से हमला किया गया है, जिसमें चार लोग घायल हो गए हैं.

महू विधानसभा क्षेत्र को डॉ. अंबेडकर नगर के नाम से भी जाना जाकता है. इस क्षेत्र की आबादी करीब 4 लाख है, जिसमें 2 लाख 60 हजार वोटर हैं. महू इलाके में 30 हजार मुसलमान वोटर्स हैं. यहां की शिक्षा की दर 85 फीसदी है. इस क्षेत्र को महू छावनी के नाम से भी जाना जाता है. यहां बीजेपी ने अपनी सिटिंग विधायक ऊषा ठाकुर को टिकट दिया है तो वहीं कांग्रेस ने राम किशोर शुक्ला को मैदान में उतारा है.

मुरैना में भी भिड़े बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ता

इस बीच मध्य प्रदेश के मुरैना जिले की जौरा विधानसभा में भी झड़प देखने को मिली है. यहां खिडौरा गांव में कार्यकर्ताओं के बीच संघर्ष देखने को मिला है. इस दौरान बीजेपी और कांग्रेस समर्थकों में जमकर पथराव हुआ है. इस दौरान लाठियां भी चली हैं. यहां बीजेपी से सूबेदार सिंह सिकरवार और कांग्रेस से पंकज उपाध्याय प्रत्याशी हैं.

बता दें कि मध्य प्रदेश में आज 7 बजे से मतदान जारी है. दोपहर एक बजे तक पूरे प्रदेश में 45.40A फीसदी मतदान हो चुका है. इससे पहले MP में 11 बजे तक 28.25% वोटिंग हुई थी. मतदान की बात की जाए तो आगर मालवा में 32.39%, भोपाल में 19.3%, छिंदवाड़ा में 30.49%, गुना में 28.75%, ग्वालियर में 22.44%, इंदौर में 21.83%, जबलपुर में 25.94%, मुरैना में 26.87%, नरसिंहपुर में 29.64% और उज्जैन में 29.14% मतदान हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.