ICC विश्व कप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर छठी बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया है. रविवार को खेले गए फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया. ऑस्ट्रेलिया ने ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड की 137 रन की शतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया के 241 रन के लक्ष्य को 6 विकेट रहते हासिल कर लिया. विश्व कप 2023 में भारत अभी तक अजेय था.
इस विश्व कप में अभी तक अजेय रहे भारत पर जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की जमकर तारीफ हो रही है. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भारतीय खिलाड़ियों और दर्शकों के रवैये को लेकर टिप्पणी की है. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने लिखा है कि पैट कमिंस और उनकी टीम को इस बड़ी जीत का अहसास नहीं हुआ होगा. क्योंकि एक लाख 30 हजार से ज्यादा क्षमता वाले स्टेडियम में जब कमिंस को ट्रॉफी सौंपी गई. उस वक्त पूरा स्टेडियम खाली था.
भारत ने लीग मैचों में लगातार 9 जीत और नॉक आउट मुकाबले यानी सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में एंट्री की थी. इस दौरान भारत ने ऑस्ट्रेलिया समेत पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड को धूल चटाई थी. लेकिन टीम इंडिया फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज करने से चूक गई.
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में क्या छपा?
‘द क्रॉनिकल’ ने भारत पर जीत को लेकर हैडिंग दी है- विश्व कप के फाइनल में खेल भावना नहीं दिखाने पर भारतीयों की आलोचना.
वेबसाइट ने आगे लिखा है, “क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में भारतीयों ने खेल भावना नहीं दिखाई, जिसको लेकर उनकी आलोचना हो रही है. ऑस्ट्रेलिया को जब विश्व कप ट्रॉफी दी जा रही थी उस वक्त भारतीय खिलाड़ियों के व्यवहार को झुठलाया नहीं जा सकता है. भारतीय खिलाड़ियों के लिए यह चोट बहुत ज्यादा थी. क्योंकि मेजबान भारतीय टीम अब तक कोई मैच नहीं हारी थी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट की जीत के साथ 1.4 अरब भारतीयों के दिल तोड़ दिए.
द क्रॉनिकल ने आगे लिखा है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम जिस वक्त विश्व कप ट्रॉफी के साथ जश्न मना रही थी. उस समय भारतीय खिलाड़ियों ने खेल भावना न दिखाते हुए उस ट्रॉफी समारोह को नजरअंदाज किया.
ऑस्ट्रेलियाई अखबार ने आगे लिखा है, “टूर्नामेंट की शुरुआती दो हार के बावजूद आईसीसी क्रिकेट विश्व कप ट्रॉफी पर कब्जा करना किसी भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए असाधारण उपलब्धियों में से एक है. हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस और उनकी टीम को इस उपलब्धि का अहसास नहीं हुआ होगा. क्योंकि एक लाख 30 हजार से ज्यादा क्षमता वाले स्टेडियम में जब ट्रॉफी सौंपी गई, उस वक्त पूरा स्टेडियम खाली था. सबसे खास बात यह है कि जिस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम को ट्रॉफी सौंपी गई, उस वक्त भारतीय टीम भी नजर नहीं आ रही थी.”
भारत पर बैकफायर कर गई पिच
‘हेराल्ड सन’ ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के हवाले से लिखा है कि भारत द्वारा तैयार की गई पिच भारत पर ही बैकफायर कर गई. पोंटिंग ने अहमदाबाद की पिच को लेकर भारत की रणनीति पर भी सवाल उठाया है.
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट आइकन रिकी पोंटिंग ने कहा कि तैयार की गई पिच भारत पर बैकफायर कर गई. फाइनल की पिच वही थी जिस पर भारत ने पिछले महीने लीग मैच में पाकिस्तान पर सात विकेट से जीत हासिल की थी. कथित तौर पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने भी मैच से एक दिन पहले विकेट को लेकर चिंता जाहिर की थी.
पोटिंग ने कहा कि यह पिच बहुत ही ज्यादा उपमहाद्वीपीय परिस्थितियां वाली पिच थी. भारत द्वारा एक ऐसे पिच की तैयारी शायद भारत पर बैकफायर कर गई.
अखबार ‘द सिडनी मॉर्निंग हेरल्ड’ ने भारत पर जीत दर्ज करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस को एक बहादुर और निर्णायक लीडर बताया है. अखबार ने लिखा है, ” लीग स्टेज के शुरुआती दो मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया पर वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था. लेकिन कमिंस ने खेल को बहादुरी से आगे बढ़ाना जारी रखा. इसी का परिणाम है कि ऑस्ट्रेलिया ने अगले 9 मैच जीते.