मुरादाबाद

मुरादाबाद अपडेट

IshanNews डेस्क 11-Nov-2020 , 4.35P.M.

नौगावां सादात

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले की नौगावां सादात सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की संगीता चौहान ने बेहद कड़े मुकाबले में अपने निकट प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी (सपा) उम्मीदवार जावेद आब्दी को पछाड़कर जीत अपने नाम की है। 

नौगावां सादात सीट के लिए 35 राउंड तक चली मतगणना के परिणाम सामने आने के बाद संगीता चौहान ने जावेद आब्दी को करीब 15 हजार वोट से शिकस्त देकर भाजपा का परचम लहरा दिया।

भाजपा प्रत्याशी संगीता चौहान को कुल 85,931 वोट मिले हैं, जबकि उनके टक्कर दे रहे सपा प्रत्याशी जावेद आब्दी को 71,043 को वोट प्राप्त हुए। तीसरे स्थान पर रहे बसपा प्रत्याशी फुरकान को 38,197 वोट मिले तो कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. कमलेश सिंह को मात्र 4500 वोट से संतोष करना पड़ा है। 


नौगावां सादात सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की संगीता चौहान घोषित

IshanNews डेस्क 011-Nov-2020 , 4.35P.M.

मुरादाबाद सहित यू०पी० के 13 जिलों में पटाखे बैन

IshanNews डेस्क 09-Nov-2020 , 4.00P.M.

दबंगो द्वारा जान से मारने के धमकी पर बिलारी के युवक ने लगाई एसएसपी से गुहार

बिलारी, मुरादाबाद :दुकान का सौदा किसी से और पैसा किसी और से लिया गया, जिस पर पीड़ित युवक आदिल रशीद ने इसका विरोध किया तो उसका रखा दुकान में समान फेक दिया और कुछ सामान लूट कर भी ले गए । जिसकी पुलिस को सूचना दी गई लेकिन बिलारी पुलिस ने पीड़ित की एक न सुनी और पुलिसकर्मी ही दबंगो का साथ देने लगे । जिससे परेशान होकर पीड़ित एसएसपी से न्याय की गुहार लगाने आया और अपनी आप बीती बताई । पीड़ित युवक के अनुसार दबंगो द्वारा जान से मारने की धमकी मिल रही है और अगर घर मकान खाली नहीं किया तो पूरे परिवार को मौत के घाट उतार देंगे ऐसा युवक के द्वारा बताया गया पुलिस भी कुछ मदद नहीं कर रही है, जिससे परेशान होकर आज एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है ।

अन्य ताजा ख़बरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें


IshanNews डेस्क 08-Nov-2020 , 4.00P.M.

सिविल लाइन पुलिस ने चलाया विशेष चेकिंग अभियान 

संदिग्ध वाहन और लोगों की चेकिंग की गई । जिसमें दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, इनके पास से मोटर साइकिल और मोबाइल फोन बरामद हुए है।

सिविल लाइन्स पुलिस द्वारा वाहन चोरी और मोबाइल चोरी में गिरफ्तार किये गए अभियुक्त

मझोला क्षेत्र की #PRV3725 टीम के कांस्टेबल ने किया गर्भवती महिला के लिए रक्तदान

होमगार्ड हरिओम की कर्तव्य निष्ठा पर मुरादाबाद को नाज है

अचानक लिंटर गिरने से चक्कर की मिलक में बच्ची की मौत

चक्कर की मिलक में लिंटर गिरने से एक लड़की की मृत्यु हो गयी जिसे आनन फानन में मलबे के नीचे से निकाला गया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा साथ ही पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के चक्कर की मिलक में एक मकान बन रहा था, जिस पर आज लिंटर डालते समय अचानक लिंटर गिर गया जिसमें दबकर एक लड़की की मौके पर ही मौत हो गयी। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

दुर्घटनाग्रस्त मकान


अंकित यादव (24)
मैनपुरी से दो माह पहले ही स्थानांतरण होकर
हयातनगर थाने आये सिपाही ने की सरकारी पिस्टल से ख़ुदकुशी

सम्भल, ईशान :  जिले के हयातनगर थाने की पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही ने सरकारी पिस्टल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। मैनपुरी से दो माह पहले ही स्थानांतरण होकर सिपाही की सम्भल जिले में तैनाती हुई थी। सिपाही द्वारा खुदकुशी करने की सूचना पर एसपी, एएसपी, सीओ मौके पर पहुंच गए। पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है।

जनपद बिजनौर जनपद के थाना चांदपुर अंतर्गत गांव खेखड़ी निवासी अंकित यादव (24)पुत्र राजबर्धन सिंह वर्ष 2015 बेच के सिपाही थे। दो माह पहले यह मैनपुरी से स्थानांतरण होकर सम्भल जिले में आए थे। अब इनकी तैनाती हयातनगर थाना क्षेत्र की हयातनगर चौकी पर थी। मंगलवार को दोपहर 1 बजे अंकित यादव कमरे में था। इसी दौरान इसने सरकारी पिस्टल से कनपटी पर गोली मारकर खुदकुशी कर ली। फायर की आवाज सुनकर साथी सिपाही कमरे की तरफ दौड़े तो अंदर का जारा देखकर दंग रह गए। अंकित यादव जमीन पर पड़ा हुआ था और उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर एसपी यमुना प्रसाद, एएसपी, आलोक कुमार जायसवाल, सीओ अरुण कुमार सिंह, कोतवाली विद्युत गोयल मौके पर पहुंच गए। पुलिस को मौके सेसुसाइड नोट मिला है, लेकिन अभी तक पुलिस ने यह नहीं बताया कि सुसाइड नोट में क्या लिखा हुआ है। एसपी यमुना प्रसाद ने बताया कि कांस्टेबल ने खुदकुशी की है। ऐसे कदम उसने क्यों उठाया इसकी जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम भी बुलाई गई है। 

कोरोना काल के बाद संदिग्ध बुखार से 5 लोगों की मौत

न्यूज डेस्क, ईशान, मुरादाबाद | अपडेट 27 Oct 2020

मुरादाबाद के थाना मूंडापांडे ब्लॉक के एक दर्जन से ज़्यादा गावं में संदिग्ध बुखार की दस्तक से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया है। ग्रामीण इलाके में फैले संदिग्ध बुखार के बाद हुई पांच ग्रामीणों की मौत के बाद अब स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांवों में जांच शिविर लगा कर दवाई वितरण करना शुरू कर दिया है।इंतजार हुसैन ,शफी अहमद ,बुशरा बेगम,हाजरा नीरज कुमारी की संदिग्ध बुखार से मौत हो चुकी है। मुरादाबाद के मूंढापांडे इलाके में फैले संदिग्ध बुखार के बाद हुई कई ग्रामीणों की मौत के बाद अब स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कई गांव में जांच शिविर लगा कर दवाई वितरण शुरू किया है, मौके पर सीएमओ भी मौजूद है।

कोरोना संक्रमण से परेशान लोगो को अब सन्दिग्ध बुखार ने अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। मुरादाबाद के मूंढापांडे ब्लॉक के दलपतपुर, चमरुआ, गोविंदपुर, नियामतपुर, एक्टोरिया और खैर खाता, बीरपुर थान ,करनपुर सहित गांवों में पिछले एक पखवाड़े में हुई आधा दर्जन से अधिक मौतों ने जिला प्रशासन में हड़कम्प मचा दिया है। लगातार इस सन्दिग्ध बुखार से बीमार हो रहे ग्रामीणों की बढ़ती संख्या को देखते हुए आज जिला प्रशासन ने गम्भीरता दिखाते हुए मलेरिया विभाग सहित कई बीमारियों से जुड़े डॉक्टरों की टीमें बना कर मूंढापांडे इलाके के गांव में भेज कर इसकी मोनिटरिंग शुरू कर दी है। डॉक्टरों की टीमें सभी चिन्हित किये गए गांवों में कैम्प लिए हुए है और बारी-बारी से सभी ग्रामीणों को दवाई वितरण का कार्य कर रही है।
इस सन्दिग्ध बुखार से ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया हैं क्योंकि गांव में इस बुखार ने किसी न किसी व्यक्ति की जान ले ली है।इलाके के ग्राम प्रधानों की माने तो इसके लिए कई बार जिला प्रशासन को अवगत कराया जा चुका था । वो लोग चाहते है कि इलाके के लोगो का सरकारी मदद से इलाज किया जाए।

सीएमओ एएमसी गर्ग स्वंय इन गांवों का दौरा करके स्वास्थ्य विभाग की टीमो को दिशा निर्देश दे रहे है। सीएमओ डॉ एमसी गर्ग ने बताया कि स्थित को गम्भीरता से लेते हुए दवाई का वितरण किया जा रहा है।