भाकियू ने गन्ने का समर्थन मूल्य 450 रुपये की मांग

भाकियू असली गुट की पंचायत में बोलते हुए डूंगर सिंह
मंडी धनौरा (अमरोहा) : भारतीय किसान यूनियन असली की पंचायत में सरकार से मांग की गई है कि गन्ने का समर्थन मूल्य 450 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया जाए और चीनी मिल 28 अक्तूबर से पूर्व चलाई जाए। पंचायत में कृषि कानूनों के विरोध में आगामी पांच नवंबर को किए जाने वाले चक्का जाम को सफल बनाने की अपील की गई।
ब्लाक परिसर में हुई पंचायत में मंडलाध्यक्ष डूंगर सिंह ने कहा कि नया पेराई सत्र शुरू होने से पहले बीते पेराई सत्र का सम्पूर्ण गन्ना मूल्य भुगतान कराया जाएं। युवा इकाई के जिलाध्यक्ष राधेश्याम ने वेव इंडस्ट्रीज के प्रबंध तंत्र से आलू को शीतगृह में भंडारण के लिए दी गई पर्चियों का डीजल किसानों को देने की मांग की। उन्होंने किसान सम्मान निधि का लाभ सभी किसानों को दिए जाने की मांग भी की। सड़कों पर बने अवरोधकों को भी तत्काल हटाने की मांग की गई। पंचायत में कैलाश त्यागी, दिनेश प्रधान, कलुवा खां, काविंद्र सिंह, नरेश कुमार, रामवीर सिंह, लाखन सिंह आदि
होटल में श्रमिक को पीटा, तंदूर में झोंकने की कोशिश का आरोप
गजरौला (अमरोहा) : होटल पर काम करने वाले एक युवक ने मालिक पर चार माह का मेहनताना मांगने पर पीटने और तंदूर में झोंकने की कोशिश का आरोप लगाया है। पुलिस ने होटल मालिक का शांतिभंग की आशंका में चालान किया है।
शुक्रवार की रात लगभग नौ बजे राजेंद्र निवासी धौरिया बिड़ला सीएचसी पहुंचा और अपना मेडिकल कराया। बताया कि वह मोहम्मदाबाद ढाल के पास एक होटल पर काम करता है। चार माह से उसे मेहनताना नहीं दिया गया है। उसने रुपये मांगे तो होटल मालिक और एक अन्य ने उसे पीटा। आरोप है कि उसे तंदूर में झोंकने की भी कोशिश की लेकिन वह हाथ छुड़ाकर भाग निकला।
कुछ मीडिया कर्मियों के जरिए यह जानकारी पुलिस तक पहुंची। इसके बाद ब्रजघाट चौकी इंचार्ज मोहित बालियान ने बताया कि होटल मालिक नीरज यादव को हिरासत में ले लिया। बाद में गजरौला इंस्पेक्टर आरपी शर्मा ने बताया कि रुपये मांगने को लेकर विवाद हुआ था। पीड़ित तो थाने भी नहीं पहुंचा। फिर भी होटल मालिक नीरज यादव निवासी गांव करीमपुर थाना बहादुरगढ़ का शांति भंग में चालान किया गया है।