आलमबाग पुलिस ने सनराइज हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के मैच में सट्टेबाजी का किया खुलासा, तीन गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, ईशान, लखनऊ

आईपीएल मैच में सट्टेबाजी का खेल जोरों पर चल रहा है। ऐसे ही 3 सट्टेबाजों को आलमबाग पुलिस ने शनिवार देर रात दबोच लिया । तीनों के पास से ₹300000 से अधिक की नकदी बरामद हुई। देर रात हो रहे सनराइज हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच में सट्टा लगा रहे थे।
प्रभारी निरीक्षक आलमबाग के मुताबिक बड़ा बरहा निवासी रंजीव ठाकुर के घर सट्टेबाजी की सूचना मिली पुलिस टीम ने छापेमारी की तो मौके से रंजीव ठाकुर सहित तीन लोग दबोच लिए गए । पकड़े गए आरोपियों में रंजीव के अलावा राजस्थान जयपुर के राजेश ठाकुर व राकेश ठाकुर शामिल है । तीनों रिश्तेदार बताए जाते हैं। राजेश व राकेश सगे भाई हैं।
प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक आईपीएल में शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद व किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच था, जिसमें लाखों रुपये की बाजी लगी थी। पुलिस ने 3,03,700 रुपये, 7 मोबाइल फोन, सट्टा डायरी सहित कई सामन बरामद किया ।
प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक मोबाइल में कई लोगों के नाम मिले हैं जो मैच के दौरान मोटी रकम लगा रहे थे पुलिस इन सब की कुंडली खंगाल रही है।