परफार्मेंस ग्रांट घोटाले में कड़ी कार्रवाई की तैयारी, डीएम ने दी संस्तुति
न्यूज डेस्क, INN-गोरखपुर | अपडेट 20-07-2021 10.30 A.M. रिपोर्ट : चन्द्रदेव
अपने संसाधनों से आय अर्जित करने पर जिले की 37 ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों के लिए परफार्मेंस ग्रांट मिली थी। तीन गांव नगर निगम क्षेत्र में शामिल हो जाने से 33 गांवों में ही इस धन के उपयोग की अनुमति मिली थी। पिछले साल पूर्व प्रधानों का कार्यकाल समाप्त होने तक संबंधित पंचायतों को पहली किस्त के रूप में 50-50 लाख रुपये ग्राम निधि के खातों में भेज दिए गए थे। सभी गांवों की ओर से विकास कार्यों का प्रस्ताव भी बन गया था।

गोरखपुर में परफार्मेंस ग्रांट में अनियमितता के मामले में कड़ी कार्रवाई की तैयारी है। डीएम के निर्देश पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की जांच में चार गांवों में ग्रांट के उपयोग में अनियमितता की पुष्टि हुई है। डीएम के. विजयेंद्र पांडियन ने दोषियों पर कार्रवाई की संस्तुति की है। जल्द ही संबंधित गांवों के पूर्व प्रधान, सचिव, फर्म संचालक और कुछ पंचायत कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज हो सकती है। डीएम का कहना है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
प्रधानों का कार्यकाल खत्म होने के समय कई गांवों में परफार्मेंस ग्रांट में अनियमितता का मामला सामने आने लगा था। चरगांवा क्षेत्र की ग्राम पंचायत परमेश्वरपुर में बिना काम कराए करीब 49 लाख रुपये का भुगतान करा लिया गया। इस मामले में ग्राम पंचायत के सचिव पर कार्रवाई हुई थी।
भटहट ब्लॉक की ग्राम पंचायत जंगल हरपुर में भी फर्जी तरीके से भुगतान का प्रयास किया गया, लेकिन पंचायत सचिव की ओर से समय पर सूचना देने से भुगतान को निरस्त करा दिया गया। बाद में डीएम ने इन मामलों की जांच के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया था। जांच में चार गांवों में अनियमितता मिली थी। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सीडीओ इंद्रजीत सिंह को सौंप दी है। उन्होंने इसे डीएम को भेजा था, जिस पर उन्होंने कार्रवाई की संस्तुति दे दी है। डीएम के. विजयेंद्र पांडियन ने बताया कि परफार्मेंस ग्रांट में अनियमितता की शिकायतों पर जांच के निर्देश दिए गए थे। चार गांवों में अनियमितता की पुष्टि हुई है। कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं। कोई भी दोषी बचेगा नहीं। मामले में संलिप्त अधिकारी हों या कर्मचारी, सभी पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
- इनकम टैक्स की छापेमारी, नोट गिनते-गिनते मशीनें हुईं खराब
- सामने आई सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की वजह
- बाबा बालकनाथ ने छोड़ी लोकसभा की सदस्यता, स्पीकर ओम बिरला को सौंपा अपना इस्तीफा
- वेनेजुएला और गुयाना में छिड़ सकती है जंग, सेना पूरी तरह तैयार
- तुरंत डिलीट करें ये खतरनाक ऐप्स, Google ने जारी की वॉर्निंग 
यूपी में बह रही विकास की धारा, गुंडाराज का हुआ अंत
न्यूज डेस्क, INN-प्रयागराज | अपडेट 19-07-2021 02.21 P.M. रिपोर्ट : बी०डी०त्रिवेदी
प्रयागराज : भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के पूर्व अधिकारी एवं एमएलसी एके शर्मा ने सोमवार को कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर अग्रसर है। देश आजाद होने के बाद लंबे समय पर सत्ता पर कांग्रेस काबिज रही, लेकिन देश के अंदर वह लोगों को मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं करा सकी, उसे अब मोदी सरकार पूरा कर रही है। प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विकास की धारा बह रही है और गुंडाराज का अंत हुआ है। एके शर्मा ने यह बातें प्रयागराज से भाजपा कार्यालय में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए
एमएलसी ए० के० शर्मा ने कहीं।

- इनकम टैक्स की छापेमारी, नोट गिनते-गिनते मशीनें हुईं खराब
- सामने आई सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की वजह
- बाबा बालकनाथ ने छोड़ी लोकसभा की सदस्यता, स्पीकर ओम बिरला को सौंपा अपना इस्तीफा
- वेनेजुएला और गुयाना में छिड़ सकती है जंग, सेना पूरी तरह तैयार
- तुरंत डिलीट करें ये खतरनाक ऐप्स, Google ने जारी की वॉर्निंग