जोशीमठ में बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर आज पहाड़ी से भयानक लैंडस्लाइड हो गया. मलबे के साथ बड़े-बड़े बोल्डर पहाड़ी से गिरने लगे. देखते ही देखते बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया. इस दौरान वहां से आवाजाही कर रहे तीर्थयात्री और मॉर्निंग वॉक को गए स्थानीय लोग बाल-बाल बच गए.

https://twitter.com/AjitSinghRathi/status/1810528146988654598