कोलकाता के रेजिडेंट डॉक्टर रेप-मर्डर केस में हाई कोर्ट ने सख्ती दिखाई है. HC ने बेहद कड़ी टिप्पणी करते हुए दोपहर 1 बजे तक इस मामले की केस डायरी मांगी है. सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने कहा है कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल संदीप घोष को आज ही छुट्टी पर चले जाना चाहिए.

कोलकाता हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने सुनवाई के दौरान राज्य सरकार के वकील से पूछा,’आप कोर्ट को कैसे आश्वस्त करेंगे कि जांच पारदर्शी होगी. कोई सबूत नष्ट नहीं किया जाएगा? क्या आपने एक विशेष जांच दल गठित किया है?’

सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने कहा, ‘अगर आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल छुट्टी पर नहीं जाते हैं तो मैं आदेश देकर उनसे पूछूंगा.’ इसके साथ ही अदालत ने कहा कि क्या प्रिंसिपल का बयान लिया गया है?

राज्य सरकार के वकील ने कोर्ट को कार्रवाई के बारे में बताते हुए कहा कि 7 सदस्यीय एसआईटी गठित की गई है. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त खुद जांच की निगरानी कर रहे हैं. अभी बयान नहीं लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज के जरिए संदिग्धों की पहचान कर उनसे पूछताछ की जा रही है.