
दुनियाभर में पॉपुलर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स जेक पॉल और माइक टायसन के बीच होने वाले बॉक्सिंग मैच से पहले ही ठप पड़ गया है. नेटफ्लिक्स सर्विस ठप पड़ने के कारण भारत और अमेरिका में मैच का लुत्फ उठाने वाले यूजर्स नाराज नजर आ रहे हैं. सर्विस आउटेड को ट्रैक करने वाली साइट डाउन डिटेक्टर ने नेटफ्लिक्स डाउन की पुष्टि की है. फिलहाल इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि आखिर सर्विस डाउन के पीछे क्या कारण है?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेटफ्लिक्स की सर्विस में दिक्कत का असर अमेरिका और भारत में रहने वाले लोगों पर पड़ रहा है. फिलहाल नेटफ्लिक्स की तरफ से इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि आखिर किस वजह से यूजर्स को आउटेड की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
डाउन डिटेक्टर डॉट कॉम के मुताबिक, भारत में सुबह 9.17 बजे 1310 लोगों को नेटफ्लिक्स चलाने में समस्या आ रही थी. वहीं, दूसरी ओर अमेरिका में भारतीय समयानुसार सुबह 9.15 बजे 95,324 लोगों को स्ट्रीमिंग में दिक्कत का सामना करना पड़ा. लाइव मैच के दौरान नेटफ्लिक्स अचानक से चलना बंद हो गया तो लोगों ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर वीडियो पोस्ट करना और शिकायत करना शुरू कर दिया है.
दिक्कत नेटफ्लिक्स सर्वर में थी लेकिन लोगों की टीवी स्क्रीन पर लिखा आ रहा था कि जब तक आपका नेटवर्क चेक किया जा रहा है तब तक तीन सवालों के जवाब दीजिए. यही नहीं लोगों ने नेटफ्लिक्स डाउन होते ही मीम्स भी बनाने शुरू कर दिए हैं.
कब तक इस परेशानी को दूर किया जाएगा और कब से आप फिर से नेटफ्लिक्स एन्जॉय कर पाएंगे, इस बात की फिलहाल कोई भी जानकारी नहीं है. लेकिन उम्मीद है कि कंपनी को अब तक सर्वर में दिक्कत का पता चल गया होगा और कंपनी इसे ठीक कर रही होगी. उम्मीद है कि जल्द इस परेशानी को दूर कर देगी.