
कॉमेडियन समय रैना के हिट स्टैंड-अप कॉमेडी शो- ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. शो में कथित तौर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर एडवोकेट आशीष राय व अन्य ने मुंबई पुलिस कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
इलाहबादिया के साथ-साथ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और इंडियाज गॉट लेटेंट के आयोजकों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई गई है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने चेतावनी दी है कि अगर मर्यादा की सीमा लांघी गई है तो कार्रवाई की जाएगी. अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को हल्के में नहीं लिया जा सकता.
देवेंद्र फडणवीस से इस मुद्दे पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा, ‘मुझे भी इसके बारे में पता चला है. हालांकि मैंने वह शो देखा नहीं है. ऐसा मेरे संज्ञान में आया है कि शो में अपमानजनक और अश्लील बातें की गईं. बोलने की आजादी है, लेकिन यह आजादी तब बाधित होती है जब कोई इसको हल्के में लेता है, इसका दुरुपयोग करता है. बोलने की आजादी की भी एक सीमा होती है. अश्लीलता के भी कुछ नियम हैं. अगर ऐसा कुछ हुआ होगा तो जरूर कार्रवाई होगी.’
बीजेपी के उत्तर भारतीय मोर्चा के उपाध्यक्ष नीलोत्पल मृणाल ने रणवीर इलाहबादिया, समय रैना और इंडियाज गॉट लेटेंट शो के जजों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए खार पुलिस स्टेशन को एक शिकायत पत्र भेजा है.
रणवीर इलाहबादिया ने अपनी टिप्पणी को लेकर उठे विवाद पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना हो रही है. यूजर्स का कहना है कि डिजिटल मनोरंजन की दुनिया में संवेदनशीलता और नैतिक जिम्मेदारी की जरूरत है. कई यूजर्स रणवीर इलाहबादिया से माफी मांगने को कह रहे हैं, तो कई ने उनके खिलाफ लीगल एक्शन की मांग उठाई है. रणवीर इलाहबादिया के इंस्टाग्राम पर 35 लाख फॉलोअर्स हैं. जबकि यूट्यूब पर उनके चैनल Beerbiceps को 83 लाख लोग सब्सक्राइब करते हैं.