थाईलैंड के फुकेत द्वीप से दिल्ली आ रही एअर इंडिया की फ्लाइट को शुक्रवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली. इसके बाद आनन फानन में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि सुरक्षापूर्ण तरीके से फ्लाइट एआई 379 लैंड हो गई है.

इस फ्लाइट में मौजूद 156 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. विमान ने अंडमान सागर के ऊपर चक्कर लगाने के बाद फुकेत हवाई अड्डे पर वापस लैंड किया. धमकी देने वाले के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है. यह घटना अहमदाबाद दुर्घटना के एक दिन बाद हुई है.