
शंभू बॉर्डर पर हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. पुलिस हर जगह प्रदर्शनकारी किसानों को वहां से हटा रहा है. किसानों का कहना है कि विरोध करना लोकतांत्रिक अधिकार है. पुलिस लगातार ड्रोन की मदद से आंसू गैस के गोले दाग रही है. प्रदर्शनकारी किसान बैरिकेडिंग के करीब पहुंच गए हैं. किसानों की तरफ से पथराव भी किया गया.
हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर हालात लगातार बिगड़ रहे हैं. किसान लगातार दिल्ली कूच की जिद पर अड़े हुए हैं. इस बीच पुलिस की ओर से रोकने की कोशिश की जा रही है और ड्रोन के जरिए आंसू गैस के गोले दागे जा रहे हैं.
किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए हरियाणा पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है. अंबाला रेंज के आईजी सिबाश कबिराज ने कहा कि पंजाब से आ रहे किसानों का हम स्वागत करते हैं, लेकिन अगर वो ट्रैक्टर से आएंगे तो लोगों को दिक्कत होगी. वो बसों, ट्रेन और पैदल आ सकते हैं. अगर वो ट्रैक्टर से आएंगे तो हम उन्हें नहीं जाने देंगे. इलाके में धारा 144 लागू है.
भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत ने किसानों के दिल्ली चलो मार्च को लेकर कहा है कि विभिन्न मागों को लेकर देश भर के किसान एकजुट हैं.