
पश्चिम बंगाल में संदेशखाली हुई हिंसा को लेकर, हंगामा जारी है. सामने आया है कि, संदेशखाली हिंसा के विरोध में वहां जा रहे भारतीय जनता पार्टी (BJP) की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार भी जख्मी हो गए हैं. वह पुलिस के साथ हुई झड़प में जख्मी हो गए. यहां पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई थी. आरोप है कि इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था. पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को बशीरहाट मल्टी-फैसिलिटी अस्पताल ले जाया गया है.
बता दें कि, इससे पहले मजूमदार ने आरोप लगाया था कि बंगाल पुलिस ने उन्हें उत्तर 24 परगना जिले के अशांत संदेशखाली जाने से रोकने के लिए उनके लॉज की घेराबंदी कर दी थी. मजूमदार ने प्रदर्शनकारियों से मिलने के लिए दोपहर के बाद संदेशखाली जाने का ऐलान किया था. एसपी कार्यालय के घेराव के दौरान बशीरहाट में भाजपा समर्थकों की पुलिस से झड़प के एक दिन बाद, बंगाल पुलिस ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को ताकी में गेस्ट हाउस छोड़ने से रोक दिया था.