मणिपुर से महाराष्ट्र तक भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी फिलहाल बिहार में हैं. भारत जोड़ो न्याय यात्रा का बिहार में आज अंतिम दिन है और यह यात्रा फिलहाल सासाराम जिले में हैं जहां से कैमूर जिले के रास्ते उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने वाली है. यात्रा के बिहार से यूपी में प्रवेश करने से पहले सासाराम से इस यात्रा के दौरान की एक तस्वीर सामने आई है. इसमें खुली जीप की ड्राइविंग सीट पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के तेजस्वी यादव नजर आ रहे हैं.

भारत जोड़ो न्याय यात्रा की इस तस्वीर में जहां तेजस्वी यादव ड्राइविंग सीट पर नजर आ रहे हैं तो वहीं राहुल गांधी ड्राइवर के बगल वाली सीट पर नजर आ रहे हैं. राहुल गांधी की न्याय यात्रा में रथ के सारथी की भूमिका में नजर आ रहे तेजस्वी यादव ने खुद यह तस्वीरें ट्वीट की हैं. इस तस्वीर को बिहार में कांग्रेस और आरजेडी के गठबंधन की मजबूती और इस बात का संदेश देने की कोशिश माना जा रहा है कि सूबे में इंडिया गठबंधन की अगुवाई लालू यादव की पार्टी ही करेगी.

गौरतलब है कि राहुल की इस यात्रा के दूसरी बार बिहार आने से पहले ही सूबे में सत्ता की तस्वीर बदल गई, गठबंधनों का गणित बदल गया. विपक्षी एकजुटता की कवायद के अगुवा नीतीश कुमार बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के खेमे में चले गए और इसके साथ ही कांग्रेस, आरजेडी और लेफ्ट पार्टियां ट्रेजरी बेंच से विपक्ष में आ गए. अब राहुल की न्याय यात्रा में शामिल होकर, जीप की ड्राइविंग सीट संभालकर तेजस्वी ने यह संदेश दिया है कि गठबंधन के बाकी दल एकजुट हैं.

गौरतलब है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा कैमूर के रास्ते आज चंदौली से यूपी में प्रवेश करेगी. यूपी में प्रवेश के मौके पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद रहेंगी. यह यात्रा 21 फरवरी तक यूपी में रहेगी. इस दौरान प्रियंका गांधी भी राहुल के साथ होंगी और इस यात्रा के जरिए कांग्रेस की रणनीति 13 जिले, 27 लोकसभा सीटें कवर करने की है. इनमें चंदौली, वाराणसी के साथ ही रायबरेली और अमेठी भी शामिल हैं.