
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में यूपी एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है। दो आरोपियों को चार टाइमर बम के साथ गिरफ्तार किया गया है। यूपी एसटीएफ की ओर से खुफिया सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में चार देसी टाइमर बम के साथ दो आरोपी गिरफ्तार गिरफ्त में लिए गए हैं। अब जांच शुरू हुई है। टाइमर बम को किस उद्देश्य से लाया गया था? इस मामले की जांच चल रही है। यूपी एसटीएफ ने जावेद समेत दोनों आरोपियों को गिरफ्त में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। लोकसभा चुनाव से पहले मुजफ्फरनगर में एक बड़ा मामला सामने आया है। यूपी एसटीएफ ने बड़ी सफलता हासिल कर ली है। चुनाव से पहले संभावित आतंकी हमले को नाकाम किए जाने का दावा किया जा रहा है। मुजफ्फरनगर जिले के निवासी जावेद को चार टाइम बमों के साथ गिरफ्तार किया है। मेरठ से बम निरोधक दस्ता पहुंच गया है। जावेद ने बताया है कि ये टाइम बम एक महिला ने मंगवाए थे। महिला अब तक फरार है।
कौन है वो महिला?
यूपी एसटीएफ दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है। आखिर वह महिला कौन है, जिसने टाइमर बम का ऑर्डर दिया था, इसकी जांच चल रही है। पिछले दिनों राज्य में लगातार हो रहे घटनाक्रम को लेकर इन बमों को संदेह के नजरिए से देखा जा रहा है। दरअसल, राम मंदिर के उद्घाटन और ज्ञानवापी में व्यासजी के तहखाने में हिंदुओं को पूजा का अधिकार मिलने के बाद से लगातार माहौल गरमा रहा है। वहीं, उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू एक्ट को विधानसभा से पास किए जाने के बाद आक्रोश और बढ़ा है।