
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सचिवालय में अचानक आग लगने की खबर है. शनिवार 9 मार्च की सुबह सचिवालय बिल्डिंग से काले धुएं का गुबार उठा. धुएं से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आग भीषण है. ऐसे में दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश में लग गईं. फिलहाल, आग लगने की वजह सामने नहीं आ सकी है. अभी और जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.
भोपाल के वल्लभ भवन राज्य सचिवालय में आग लगने की खबर मिलते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग की गाड़ियां वहां पहुंची और अब आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
सीएम मोहन यादव ने मांगी घटना की रिपोर्ट
भोपाल स्थित वल्लभ भवन राज्य सचिवालय में आग लगने की घटना पर मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. सीएम मोहन यादव ने कहा, ‘मेरी जानकारी में आया है कि वल्लभ भवन की पुरानी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर आग लगी है. सूचना के आधार पर कलेक्टर से प्राप्त सूचना के बाद, मैंने सीएस को इसकी निगरानी करने के लिए कहा है. सीएस से घटना की विस्तृत जानकारी एकत्र कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही, मुझे यह भी बताया गया है कि आग पर काबू पा लिया गया है.’
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. अब यह सुनिश्चित किया जाएगा कि ऐसी कोई घटना दोबारा न हो. सीएम ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि ऐसी कोई घटना दोबारा नहीं होगी.’