
चूरू से सांसद राहुल कस्वां ने बीजेपी को अलविदा कह दिया है. भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस का ‘हाथ’ थाम लिया. वह 2 बार बीजेपी सांसद रहे हैं और उनके पिता रामसिंह कस्वां तीन बार बीजेपी सांसद रहे थे. दरअसल, भारतीय जनता पार्टी ने हाल ही में लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी की थी, इसमें कुछ मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिए गए. जिन सांसदों के टिकट कटे, उनमें से अधिकांश ने पार्टी के फैसले को स्वीकार कर लिया, लेकिन राहुल कस्वां ने टिकट कटने पर बगावती तेवर अपना लिए.
चुरू के सांसद के कांग्रेस में शामिल होने पर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस में शामिल होने पर मैं राहुल कस्वां जी का हार्दिक अभिनंदन करता हूं. मुझे खुशी है कि सामंतवादी लोगों के खिलाफ लड़ने वाले राहुल कस्वां जी ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की है. अगर ऐसी विचारधारा के लोग कांग्रेस पार्टी से जुड़ते गए तो BJP कहीं की नहीं रहेगी. BJP डराने-धमकाने जैसा काम हमेशा से करती आई है, लेकिन हमें राहुल कस्वां जी जैसे लोगों की जरूरत है.