सात राज्यों – बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में 13 विधानसभा सीटों के लिए 10 जुलाई को मतदान हुआ था. इन 13 सीटों के नतीजे आज घोषित हो रहे हैं. सभी सीटों के लिए मतगणना शुरू हो गई है.

इस साल की शुरुआत में हुए लोकसभा चुनावों के बाद ये उपचुनाव पहली बड़ी चुनावी कवायद थी. हिमाचल प्रदेश में नालागढ़ निर्वाचन क्षेत्र में सबसे ज़्यादा 78% मतदान दर्ज किया गया था. वहीं तमिलनाडु की विक्रवंडी सीट पर 77.78 फीसदी और मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर 78.38 फीसदी मतदान हुआ था.

जालंधर वेस्ट सीट पर AAP की जीत

पंजाब की जालंधर वेस्ट सीट से आम आदमी पार्टी को धमाकेदार जीत मिली है. यहां पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत को 37 हजार वोटों के अंतर से जीत मिली है. दूसरे नंबर पर बीजेपी की शीतल अनगुराल रही हैं, जिन्हें 17921 वोट मिले हैं. मोहिंदर को 55246 वोट मिले हैं.