
आमतौर पर 17 सितंबर से मॉनसून की विदाई शुरू हो जाती है लेकिन इस बार फिलहाल बारिश से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में तेज बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने आज, 5 सितंबर को भी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही आईएमडी ने 10 सितंबर तक के लिए बारिश का अपडेट जारी किया है. दिल्ली में भी 9 सिंतबर तक बारिश का अलर्ट है.
5 सिंतबर को उत्तराखंड, राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, गुजरात, सौराष्ट्र, कच्छ, मध्य महाराष्ट्र, कोकण, गोवा, ओडिशा, अरुणांचल प्रदेश, अंडमान निकोबार और उप हिमालयी पश्चिम बंगाल व सिक्किम में भारी बारिश के साथ येलो अलर्ट जारी किया गया है.
अगले दिन 6 सितंबर को उत्तराखंड, राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, गुजरात, सौराष्ट्र व कच्छ, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तटीय कर्नाटक, मध्य माहाराष्ट्र, कोंकण व गोवा, दक्षिणी कर्नाटक, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम व त्रिपुरा में बारिश का येलो अलर्ट है.
7 सितंबर यानी शनिवार को राजस्थान, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण व गोवा, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम व त्रिपुरा में भारी बारिश के आसार रहेंगे.
रविवार को गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण व गोवा, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश के आसार रहेंगे. यहां के लिए आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है.
9 सितंबर को केरल, छत्तीसगढ़, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम व त्रिपुरा में भारी बारिश के आसार रहेंगे.
10 सितंबर
केरल, छत्तीसगढ़, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश का येलो अलर्ट है.
इस बार मॉनसून समय पर आया. अच्छी बारिश भी हुई. लेकिन अब ये जाने का नाम नहीं ले रहा है. मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार लो प्रेशर सिस्टम बनने की वजह से इस बार मॉनसून का विड्रॉल यानी उसकी विदाई लेट होगी. ये सितंबर अंत तक या उसके आगे भी जा सकती है. मॉनसून जून में शुरू होता है. 17 सितंबर तक खत्म हो जाता है. लेकिन इस बार ये अक्तूबर के मिड तक खत्म होता दिख रहा है.