नोएडा में बीती रात एक बड़ा हादसा हो गया है. जहां ऑल्टो कार सवार 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 1 घायल घायल हुआ है. मृतक न्यू अशोक नगर के रहने वाले हैं. पांचों व्यक्ति नोएडा में देर रात खाना खाने आए थे, दिल्ली जाते वक्त कार सवार का ट्रैक्टर से भीषण एक्सीडेंट हो गया. घटना थाना सेक्टर 24 क्षेत्र की है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है, और ट्रैक्टर को जब्त किया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया. मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की. सीएम ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.