
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुदीन की मुश्किलें बढ़ गई हैं. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने समन भेजा है. अजहरुदीन पर हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन में गड़बड़ी का आरोप है. जानकारी के मुताबिक, एसोसिएशन में फंड में 20 करोड़ रुपये की हेराफेरी की गई है. अजहरुदीन को आज ईडी के सामने पेश होना है.
ईडी ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था. ईडी ने तेलंगाना में 9 स्थानों पर छापेमारी की थी और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल उपकरण बरामद किए थे.
स्टेडियम निर्माण में वित्तीय अनियमितता का आरोप
प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के मुताबिक, हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों ने राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण में वित्तीय अनियमितता की. उन्होंने निजी कंपनियों को उच्च दरों पर ठेके दिए और एसोसिएशन को करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचाया. इस मामले में ईडी ने तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं और आगे की जांच जारी है.
क्रिकेटर से नेता बने अजहरुद्दीन 2009 में कांग्रेस के टिकट पर यूपी के मुरादाबाद से सांसद रहे हैं. 2014 का लोकसभा चुनाव उन्होंने राजस्थान से लड़ा लेकिन वह चुनाव हार गए थे. 2018 में उन्हें तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था.
धाकड़ बल्लेबाज और सफल कप्तान, ऐसा रहा करियर
मोहम्मद अजहरुद्दीन टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज रहे हैं. उनकी गिनती टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में होती है. साल 2000 में मैच फिक्सिंग में नाम आने के बाद उनका क्रिकेटर करियर खत्म हो गया. उन्होंने भारत के लिए 99 टेस्ट, 334 वन-डे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. अजहर ने 99 टेस्ट मैच में 45.03 की औसत से 6215 रन बनाए हैं, जिसमें 22 शतक और 21 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं, वन-डे अंतरराष्ट्रीय में 9378 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक और 58 अर्धशतक शामिल हैं.