कलेक्ट्रेट स्थित जिला खनन कार्यालय से बाबू शाहरुख को एसीबी ने दबोचा

मुरादाबाद। गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्टेट जिला खनन कार्यालय में खनन अधिकारी के बाबू को एंटी करप्शन ब्यूरो ने 20 हजार की घूस लेते रंगे हाथों दबोच लिया। इसके बाद पूरे कलेक्ट्रेट में हड़कंप मच गया। बताया गया कि खनन अधिकारी द्वारा एक ग्रामीण से मिट्‌टी के खनन की अनुमति देने की एवज में 3 लाख रुपए की मांग की गई थी और इस संबंध में अपने बाबू से मिलने के लिए कहा गया था।

मूंढापांडे निवासी मोहम्मद रफी ने एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत करते हुए कहा कि वह बीते 3 वर्ष से मिट्‌टी का काम कर रहा है। जिसके लिए उसने शासन से अनुमति ली थी। इसी क्रम में उसे जिला खनन अधिकारी से लेटर की जरूरत थी। जिसके लिए खनन अधिकारी राहुल सिंह ने 3 लाख रुपए की मांग की और अपने बाबू शाहरुख से मिलने के लिए कहा। बाबू से मोलभाव 2 लाख रुपए देने की बात तय हुई। किंतु बाबू शाहरुख ने और 20 हजार रुपए अपने लिए अलग से मांगे। परेशान होकर उसने जिला खनन अधिकारी राहुल सिंह और बाबू शाहरुख की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो में करते हुए इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

इसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो ने जाल बिछाकर बाबू शाहरुख को जिला खनन कार्यालय में 20 हजार रुपए की घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। बाबू शाहरुख ग्रामीण मोहम्मद रफी से घूस की रकम लेकर आराम से उसे गिन रहा था। तभी एंटी करप्शन ब्यूरो ने उसे दबोच लिया। कलेक्ट्रेट में एक बाबू द्वारा रिश्वत लिए जाने की खबर फैलते ही हड़कंप मच गया।