मुरादाबाद। गाजियाबाद के जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद के पैगंबर मोहम्मद पर दिए बयान पर मुस्लिम समाज में आक्रोश फैल गया है। शुक्रवार देर रात सैकड़ों की तादाद में मुस्लिम युवक अचानक सड़कों पर आ गए और नारा ए तकबीर और अल्लाह हू अकबर के नारे लगाते हुए शहर में जुलूस निकाला। कोहिनूर तिराहे से मुगलपुरा में शहर इमाम सैय्यद मासूम अली आजाद के घर तक निकाले गए इस जुलूस की शुरुआत में देखते ही देखते मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों युवा कोहिनूर तिराहे पर इकट्ठा हो गए। इसके बाद इन्होंने यति नरसिंहानंद के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।

धार्मिक नारे लगाते हुए ये भीड़ शहर जुलूस की शक्ल में शहर इमाम के घर तक जा पहुंची। शहर इमाम ने मुसलमानों से सड़क पर न उतरने की अपील की। उन्होंने कहा कि मुस्लिम इस मुद्दे को लेकर शांत रहें और किसी भी तरह के धरने प्रदर्शन से परहेज़ करें। शहर इमाम ने कहा कि हमने प्रशासन के माध्यम से शासन से आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले यति नरसिंहानंद गिरी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।

उधर देर रात निकाले गए जुलूस ने पुलिस के कान खड़े कर दिए हैं। एसएसपी सतपाल अंतिल के आदेश पर महानगर सहित पूरे जिले में विशेष चौकसी बरती जा रही है। पुलिस ने जहां मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में फोर्स की तैनाती बढ़ाई है वहीं एलआईयू को सक्रिय कर दिया गया है। अचानक हुए इस प्रदर्शन के बाद एसएसपी सतपाल अंतिल खुद सड़क पर उतर आए और भारी फोर्स के साथ रातभर महानगर के संवेदनशील इलाकों की पेट्रोलिंग करते रहे।