
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया है. इस मुकाबले में भारतीय टीम को 113 रनों से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम को जीत के लिए 359 रनों का टारगेट मिला था, जिसका वह सफलतापूर्वक पीछा नहीं कर पाई. पुणे टेस्ट में हार के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज भी गंवा दी. न्यूजीलैंड की टीम पहली बार भारतीय धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रही है.
देखा जाए तो इस मैदान पर न्यूजीलैंड टीम अपना पहला टेस्ट खेलने उतरी. मौजूदा सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में 16 अक्टूबर से खेला गया था, जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 8 विकेट से हार मिली. पहला टेस्ट जीतकर कीवी टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी.
भारत ने दूसरी पारी में 359 रनों को चेज करने उतरी तो शुरुआत ठोस हुई, लेकिन रोहित शर्मा एक बार फिर सस्ते में महज 8 रन बनाकर मिचेल सेंटनर की गेंद पर आउट हो गए. उस समय भारतीय टीम का स्कोर 34 रन हुआ था. गिल (23) संभलकर खेल रहे थे, लेकिन वह लंच के तुरंंत बाद सेंटनर की फिरकी में फंसकर आउट हो गए.
भारतीय पारी के दौरान जायसवाल ने 41 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी भारतीय का सबसे तेज पचासा था. जायसवाल अच्छे टच में लग रहे थे, पर वह भी 77 रन पर सेंटनर की फिरकी में फंसकर आउट हो गए. जायसवाल सेंटनर का मैच में 10वां विकेट रहे. इसके बाद 127 के ही स्कोर पर पंत (0) रन आउट हो गए. कोहली (17) से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह भी सेंटनर की गेंद पर LBW आउट हो गए. कोहली जब आउट हुए तो भारतीय टीम का स्कोर 147/5 हो गया. इसके बाद सेंटनर का मैजिक एक बार और चला और उन्होंने सरफराज खान (9) को क्लीन बोल्ड कर दिया. भारत का सातवां विकेट वॉशिंंगटन सुंदर (21) के रूप में आउट हुआ. जो ग्लेन फिलिप्स की गेंद पर शॉर्ट लेग पर विल यंग को कैच थमा बैठे. सुंदर जब आउट हुए तो भारतीय टीम का स्कोर 167/7 हो गया.
इसके बाद जडेजा और अश्विन ने भारतीय पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन अश्विन (18) रन बनाकर मिचेल सेंटनर का 206 के स्कोर पर शिकार बने. यह भारतीय टीम का दूसरी पारी में आठवां और सेंटनर का मैच में 13वां विकेट रहा. फिर एजाज पटेल ने आकाश दीप को आउट करके भारत को नौवां झटका दिया.
न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी 255 रनों पर सिमट गई. न्यूजीलैंड की टीम की ओर से दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 86 रन टॉम लैथम ने बनाए. वहीं भारत की ओर दूसरी पारी में सबसे सफल गेंदबाज वॉशिंंगटन सुंदर रहे, जिन्हें 4 विकेट मिले. रवींद्र जडेजा को 3 और अश्विन को 2 विकेट मिले.