
रेणुकास्वामी हत्याकांड मामले के आरोपियों में से एक दर्शन थुगुदीपा काे सर्जरी कराने के लिए कर्नाटक हाई कोर्ट ने 6 हफ्ते की जमानत दे दी है। दर्शन ने इस आधार पर अंतरिम जमानत की मांग की थी कि उसके दोनों पैरों में सुन्नपन है और उसे सर्जरी करानी होगी। 47 साल के दर्शन और उनके सहयोगियों पर आरोप है कि उन्होंने 33 साल के फैन रेणुकास्वामी को पहले चित्रदुर्ग से अगवा किया और फिर उसे प्रताडित कर मार डाला।
बता दें कि दर्शन, रेणुकास्वामी हत्याकांड में जेल में बंद हैं। कोर्ट ने जमानत देते हुए कहा कि उन्हें अपना पासपोर्ट जमा कराना होगा और 7 दिन के अंदर इलाज की जानकारी भी देनी होगी। कोर्ट ने केवल इलाज कराने के लिए जमानत की मंजूरी दी है। बता दें कि मंगलवार को अभिनेता के वकील ने मैसूर के एक निजी अस्पताल में उनकी सर्जरी कराने की अनुमति के लिए अदालत से अनुरोध किया था।
रेणुकास्वामी हत्याकांड मामले में दर्शन की जमानत याचिका पर पहली बार 22 अक्टूबर को हाई कोर्ट में सुनवाई हुई थी। जब कोर्ट ने बेल्लारी जेल के अधिकारियों को दर्शन की स्वास्थ्य स्थिति पर एक मेडिकल रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया था, जिसकी सुनवाई 27 अक्टूबर को हुई।
दर्शन की कानूनी टीम ने जज को उनकी मेडिकल रिपोर्ट सौंपी और अभिनेता की जमानत के पक्ष में दलील दी, लेकिन इसे 30 अक्टूबर तक स्थगित कर दिया गया था।