
दिल्ली NCR की हवा लगातार खराब होती जा रही है. दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक यानि AQI आज भी “गंभीर” श्रेणी में पहुंच गया हैं. सफर के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 6 बजे राष्ट्रीय राजधानी में AQI गिरकर 432 पर आ गया जो गंभीर श्रेणी में आता है. कल शाम 4 बजे यह 418 था.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के अधिकांश क्षेत्रों में एक्यूआई का स्तर गंभीर दर्ज किया गया और लोगों को कोई राहत नहीं है.
एनसीआर के अधिकांश इलाके आज भी स्मॉग की पतली चादर में लिपटे नजर आ रहे हैं और कई जगहों पर AQI 400 के पार पहुंच गया है. मौसम विभाग ने आज के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया हुआ है. मतलब ये कि आज भी राहत की सांस नहीं मिलेगी. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार से हवा की रफ्तार थोड़ी बढ़ेगी तो तब मामूली राहत मिल सकती है.
14 स्टेशन जहां सुबह 6 बजे औसत AQI गंभीर+ (450 से ऊपर) श्रेणी में है, वे इस प्रकार हैं- आनंद विहार, अशोक विहार, बवाना, द्वारका, जहांगीरपुरी, मुंडका, नजफगढ़, लाजपत नगर, पटपड़गंज, पंजाबी बाग, आर के पुरम, रोहिणी, विवेक विहार, वजीरपुर.
सुबह 6 बजे सबसे अधिक AQI वाली जगहों में आनंद विहार-473, पटपड़गंज-472, अशोक विहार-471, जहांगीरपुरी-470 है. कल रात से दिल्ली का औसत AQI में थोड़ा सुधरा जरूर है लेकिन कल सुबह और शाम के औसत से अभी भी अधिक है.
आज सुबह के जो आंकड़े सामने आए हैं उसके मुताबिक सुबह 6 बजे दिल्ली के जहांगीरपुरी का AQI 606 जो काफी खतरनाक है. इसके अलावा, पंजाबी बाग में 473,इंडिया गेट में 378, सरस्वती कॉलेज दिल्ली का एक्यूआई 438 रहा. बुधवार को भी 36 सेंटर में से 35 सेंटर के AQI 400 से ज्यादा दर्ज किए गए. वही 25 सेंटर के AQI तो 450 से ज्यादा रहे.