एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दी की हत्या के प्रकरण में मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ मकोका लगा दी गई है. बता दें कि अब तक इस मामले में 26 लोगों को देश के अलग-अलग हिस्सों से गिरफ्तार किया जा चुका है. यह गिरफ्तारियां महाराष्ट्र यूपी और पंजाब से हुई हैं. प्रकरण में शुभम लोनकर, निशान अख्तर और अनमोल बिश्नोई फरार आरोपी हैं. ज्ञात हो कि महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ट क्राइम एक्ट महाराष्ट्र सरकार ने 1999 में बनाया था. इसे मेको का नाम से भी जाना जाता है। इस एक्ट का उद्देश्य राज्य से संगठित अपराध को रोकना और साथ अपराध से निपटने के लिए विशेष प्रावधान करना है.