
संभल। सपा ने संभल हिंसा में मारे गए लोगों को 5-5 लाख रुपए देने का ऐलान किया है. सपा ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘संभल में हुई हिंसा में भाजपा सरकार और प्रशासन की नाकामी से अपनी जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को समाजवादी पार्टी 5- 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी.’ इसके बाद इसी पोस्ट में सपा ने यूपी सरकार के सामने भी मांग रखी दी है और लिखा, ‘यूपी सरकार मृतकों के परिवारों को 25-25 लाख रुपए का मुआवजा दे.’
बता दें, कि आज सपा प्रतिनिधि मंडल का संभल जाने का कार्यक्रम था. प्रशासन पहले ही 10 दिसंबर तक संभल में किसी भी बाहरी व्यक्ति, राजनीतिक दलों के व्यक्तियों के प्रवेश को प्रतिबंधित कर चुका है. जिसके चलते शनिवार सवेरे ही सपा प्रतिनिधि मंडल से संबंधित किसी भी व्यक्ति को विभिन्न स्थानों पर शासन प्रशासन द्वारा संभल जाने से रोक दिया गया है.