
उत्तर प्रदेश स्थित संभल में हुई हिंसा पर समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने सरकार पर करारा हमला बोलते हुए कहा, कि जिले के भाईचारे को गोली मारी गई है. यह सोची समझी साजिश है. उन्होंने कहा कि देश भर से जो खुदाई की खबरें आ रहीं हैं उससे देश का सौहार्द बिगड़ेगा.
सपा चीफ ने सदन में कहा कि संभल में सब साजिश के तहत हुआ है. यूपी में चुनाव था इसलिए यह सब किया गया. संभल में हजारों साल से हिंदू मुसलमान भाइयों की तरह रह रहे. यह एक सोची समझी घटना है और भाईचारे को नुकसान पहुंचाने के लिए किया गया है. उत्तर प्रदेश में उपचुनाव था वहां पर जो गड़बड़ी हुई इसे ध्यान भटकाने के लिए संभल की घटना को किया गया
सपा नेता ने कहा कि संभल का माहौल बिगाड़ने में पुलिस और प्रशासन का हाथ है. संभल का माहौल बिगाड़ने में याचिका दायर करने वाले का हाथ है. यह लड़ाई दिल्ली और लखनऊ के बीच का है. सपा सांसद ने कहा कि संभल में तानाशाही दिखाई गई लोगों के साथ, सीओ ने गाली-गलौज किया. पुलिस के गोली से कई लोग घायल हुये हैं.