
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के संभल दौरे के ऐलान के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है. मुरादाबाद के कमिश्नर ने कहा कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को जिले में आने की अनुमति नहीं दी जा सकती. डीएम द्वारा लगाए गए प्रतिबंध अभी भी लागू हैं. उन्हें रोकने के लिए कानून के अनुसार सभी प्रयास किए जाएंगे.
मुरादाबाद कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने कहा, “हम किसी को रोकना नहीं चाहते लेकिन हम संभल में स्थिति को और खराब नहीं होने दे सकते. जिस तरह से समाजवादी पार्टी के डेलिगशन को रोका गया, उसी तरह की कार्रवाई की जाएगी. कानून के मुताबिक उन्हें रोकने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे. हम उनसे संभल न आने की गुजारिश कर रहे हैं, अगर ऐसा नहीं होता है तो आगे कदम उठाए जाएंगे. हम किसी को रोकना नहीं चाहते, खास तौर पर संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों को, लेकिन हम स्थिति को नियंत्रण में रखना चाहते हैं. 10 दिसंबर तक प्रतिबंध है और आगे स्थिति की समीक्षा की जाएगी.”