तालिबान के प्रवासन मंत्री और तालिबान के आंतरिक मंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी के चाचा खलीलुर रहमान हक्कानी काबुल में एक विस्फोट में मारे गए हैं. अफगानिस्तान की स्थानीय मीडिया टोलो न्यूज ने इसकी जानकारी दी है.

ये विस्फोट कैसे हुआ और किन लोगों ने अंजाम दिया इसे लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं तालिबान सरकार ने भी अभी तक इस घटना पर कोई बयान जारी नहीं किया है. तालिबान के आंतरिक मंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी के चाचा खलील रहमान हक्कानी को अगस्त 2021 में समूह की सत्ता में वापसी के बाद शरणार्थियों का कार्यवाहक मंत्री नियुक्त किया गया था.