
महाराष्ट्र के नागपुर में रविवार को मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. फडणवीस सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के मौके पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ ही उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार भी मौजूद रहे. इस दौरान 39 मंत्रियों ने शपथ ली. विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के तीन सप्ताह से अधिक वक्त गुजरने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया. उनके निर्वाचन क्षेत्र नागपुर में आयोजित कार्यक्रम में कई मंत्रियों ने शपथ ली. महाराष्ट्र में अधिकतम 43 मंत्री हो सकते हैं.
फडणवीस सरकार के कुल 39 मंत्रियों में से भाजपा के 19, शिवसेना के 11 और एनसीपी के 9 विधायकों को मंत्री बनाया गया है. भाजपा के 16 विधायकों को कैबिनेट मंत्री और 3 विधायकों को राज्यमंत्री बनाया गया है. इसके साथ ही शिवसेना के 9 कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं और दो राज्यमंत्री हैं. वहीं एनसीपी के कोटे से 8 कैबिनेट मंत्री और एक राज्यमंत्री बनाए गए हैं.
मंत्रिमंडल से बाहर रखे गए प्रमुख नेताओं में एनसीपी के छगन भुजबल और दिलीप पाटिल और भाजपा के सुधीर मुनगंटीवार शामिल हैं. 33 विधायकों ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली, जबकि छह ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली.