
पुरातत्व विभाग की टीम मुरादाबाद पहुंच चुकी है. टीम कल यानी शुक्रवार को मंदिर और कुएं की कार्बन डेटिंग के लिए संभल पहुंच सकती है. एएसआई की टीम आज मुरादाबाद में रुकी हुई है.
संभल में हिंसा के बाद जब उपद्रवियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया गया तो बिजली चोरी का मामला सामने आया. लेकिन 14 दिसंबर को पुलिस उस वक्त हैरान रह गई जब दीपा राय इलाके में चेकिंग के समय अचानक एक मंदिर मिल गया जो सन 1978 का बताया जा रहा है. यह मंदिर 46 साल से बंद था, जो सपा सांसद के घर से 200 मीटर की दूरी पर था.
इसके बाद 15 दिसंबर को मंदिर को खोला गया और वहां पूजा पाठ की गई. इसके बाद कुएं मिलने की जानकारी सामने आई और उसकी खुदाई कराई गई. वहीं, इसी बीच संभल के एक और इलाके सरायतरीन में भी मंदिर मिला है.