रूस के कजान शहर में बड़ा ड्रोन (UAV) अटैक हुआ है. ये अटैक कजान शहर की तीन हाई राइज इमारतों में किया गया है. इस हमले के चलते भारी नुकसान की जानकारी सामने आ रही है. घटनास्थल की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं. इन वीडियो में साफतौर पर दिखाई दे रहा है कि अलग-अलग UAV हवा में आते हैं और सीधे रूस के कजान शहर की हाई राइज बिल्डिंग में जाकर टकरा जाते हैं. रूसी रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा है कि यह ड्रोन अटैक यूक्रेन की तरफ से किया गया था.

इस हमले पर रूस के रक्षा मंत्रालय की प्रतिक्रिया भी आ गई है. रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि रूस के एयर डिफेंस सिस्टम ने कजान शहर के ऊपर एक यूक्रेनी ड्रोन को नष्ट किया है. वहीं, कजान के मेयर ऑफिस से रूसी मीडिया एजेंसी स्पुतनिक को बताया गया है कि ड्रोन हमले के कारण तीन जिलों, सोवेत्स्की, किरोव्स्की और प्रिवोलज्स्की में घरों में आग लग गई है. कजान शहर पर हुए इस हमले की इसलिए भी पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है, क्योंकि इसी साल 2024 में रूस के इस शहर में ही ब्रिक्स सम्मलेन हुआ था.

रूस की तरफ से सामने आ रही जानकारी से कयास लगाए जा रहे हैं कि इन इमारतों में रहवासी रह रहे थे. इसलिए इस हमले में जनहानि की बात से भी इनकार नहीं किया जा रहा है. हालांकि, अब तक किसी की मौत के बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. किसी और हमले की आशंका के चलते एहतियात बरतते हुए आसपास की हाई राइज इमारतों को भी खाली करा लिया गया है.