
संभल के चंदौसी कस्बे में भगवान राम की 51 फीट ऊंची प्रतिमा का निर्माण पूरा होने वाला है. इसका अनावरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा फरवरी में किए जाने की संभावना है. राम बाग धाम के रामलीला मैदान में बनाई जा रही इस प्रतिमा में भगवान राम एक हाथ में धनुष पकड़े होंगे, जबकि दूसरे हाथ से भक्तों को आशीर्वाद देते हुए दिखाई देंगे.
राम बाग धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक कुमार फैंसी ने कहा कि प्रतिमा का निर्माण 31 मई 2023 को शुरू हुआ था और अब यह अपने अंतिम चरण में है. उन्होंने कहा, “प्रतिमा लगभग पूरी हो चुकी है, केवल पेंटिंग का काम बाकी है. इसके फरवरी 2025 तक तैयार होने की उम्मीद है.”
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मूर्ति की अनूठी विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए राम बाग धाम ट्रस्ट के सचिव अमित कुमार के एस ने कहा कि भगवान राम की यह भव्य और दिव्य मूर्ति “देश में अपनी तरह की सबसे ऊंची” होगी.
उन्होंने कहा, “यह मूर्ति अद्वितीय है क्योंकि इसमें भगवान राम की दृष्टि नीचे की ओर है, जो विनम्रता का प्रतीक है, जबकि वे एक हाथ में धनुष पकड़े हुए हैं और दूसरे हाथ से भक्तों को आशीर्वाद दे रहे हैं. मुख्य संरचना के चारों ओर एक अशोक वाटिका है, साथ ही हनुमान और गरुड़ की मूर्तियां भी हैं.”
राम बाग धाम ट्रस्ट के सचिव ने कहा कि हमने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर उनसे प्रतिमा का उद्घाटन करने का अनुरोध किया है और हमें उम्मीद है कि यह कार्यक्रम जल्द ही होगा.
राम बाग धाम में रामलीला परिषद के उपाध्यक्ष अमित कुमार अप्पू ने कहा, “जब अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू हुआ, तो हमने चंदौसी के राम बाग धाम में भगवान राम की सबसे ऊंची प्रतिमा स्थापित करने के बारे में सोचा.”