
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मी जोरों पर है. पार्टियां जहां एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रही है तो वहीं दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है. पीएम को लिखी चिट्ठी में आम आदमी के मुखिया केजरीवाल ने दिल्ली मेट्रों में छात्रों को 50 फीसदी छूट देने की मांग की है. केजरीवाल ने कहा कि केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों इसका खर्च उठाएगी.
छात्रों के लिए फ्री बस यात्रा की घोषणा करेंगे
अरविंद केजरीवाल ने कहा, “महिलाओं के बाद अब हम छात्रों के लिए बस में मुफ्त यात्रा की घोषणा करेंगे. हमने मेट्रो में छात्रों के लिए मुफ्त यात्रा शुरू के लिए केंद्र के साथ मांगा था.” केजरीवाल इस मुद्दे को लेकर थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करने वाले हैं.
केजरीवाल ने पत्र में लिखा, “दिल्ली के छात्र अपने स्कूल या कॉलेज तक आने-जाने के लिए बड़े पैमाने पर मेट्रो पर निर्भर हैं. छात्रों पर वित्तीय बोझ का कम करने के लिए मैं दिल्ली मेट्रो में छात्रों को 50 फीसदी रियायतें देने का प्रस्ताव रखता हूं. दिल्ली मेट्रो दिल्ली सरकार और केंद्र के बीच 50:50 सहयोग की परियोजना है, इसलिए इस पर होने वाले खर्च को दिल्ली सरकार और केंद्र आधा-आधा वहन करें. मुझे पूरी उम्मीद है कि आप इस प्रस्ताव से सहमत होंगे.”
जाट समाज को लेकर पीएम मोदी को लिखी थी चिट्ठी
इससे पहले केजरीवाल ने दिल्ली के जाट समाज को केंद्र की ओबीसी लिस्ट में शामिल करने को लेकर चिट्ठी लिखी थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार ने 10 सालों से जाट समाज को ओबीसी आरक्षण के नाम पर धोखा दिया. गृह मंत्री अमित शाह ने 2019 में जाट समाज को केंद्र की ओबीसी लिस्ट में लाने का वादा किया था, लेकिन पूरा नहीं किया. आम आदमी पार्टी के मुखिया ने कहा था कि केंद्र सरकार की ओबीसी लिस्ट में शामिल न होने के कारण जाट समाज के हजारों बच्चे दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन नहीं ले पाते हैं.