
संभल में जामा मस्जिद से 50 मीटर की दूरी पर एक और प्राचीन कूप की खुदाई का काम प्रशासन ने शुरू कराया है. इस कूप को कुछ साल पहले मिट्टी से पाट कर बंद कर दिया गया था. इस कूप को संभल के इतिहास वर्णित 19 प्राचीन कूपों में से एक माना जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक संभल के पुराणिक काल में सामने आए नक्शे में भी इस कूप को दर्शाया गया है. फिलहाल खुदाई के दौरान किसी तरह का बवाल न होने पाए, इसलिए पुलिस बल की भी तैनाती कर दी गई है. साथ ही मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद्र भी मौजूद हैं.
यह कूप संभल सदर कोतवाली इलाके में जामा मस्जिद रोड पर मस्जिद से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित है. अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद्र ने बताया कि प्रचीन कूप को मिट्टी से पाट दिया गया था. जिसके बाद इसकी खुदाई करवाई जा रही है. मौके पर भारी पुलिस बल की भी तैनाती की गई है.
इधर, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित न्यायिक आयोग ने पिछले साल 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान दंगों से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने और गवाहों के बयान दर्ज करने के लिए मंगलवार को संभल का दौरा किया था. पिछले साल 1 दिसंबर को गठित आयोग ने शाही जामा मस्जिद क्षेत्र सहित घटनास्थल को दोबारा दौरा किया है.