राष्ट्रपति मुर्मू ने कर्तव्य पथ पर तिरंगा फहराया

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कर्तव्य पथ पर तिरंगा फहराया. इसके बाद राष्ट्रगान और 21 तोपों की सलामी दी गई.

कर्तव्य पथ पर न्याय एवं अधिकारिता विभाग की पहली झांकी

कर्तव्य पथ पर संगीत वाद्ययंत्रों के साथ हेराल्डिंग. इसमें देशभर के 300 प्रतिभाशाली कलाकार शामिल हैं. यह सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की झांकी है.

इंडोनेशियाई राष्ट्रीय सशस्त्र बल का दस्ता

जेंडरंग सुलिंग कांका लोकानंता का सैन्य बैंड कर्तव्य पथ परेड पर गुरज रहा है. यह इंडोनेशियाई राष्ट्रीय सशस्त्र बल का मर्चिंग दस्ता है. 

कर्तव्य पथ पर पहली बार दिखा भीष्म टैंक
कर्तव्य पथ सेनाओं की घुड़सवारी कौशल शुरू. 61वीं कैवलरी सेना की घुड़सवार इकाई कर्तव्य पथ से गुजर रही है. कर्तव्य पथ पर भीष्म टैंक पहली बार दिखा. 310 टी-90, 124 टी-90 गुजर रहा है. यह भारतीय सेना की ताकत तो दिखा रहा है. कर्तव्य पथ से पिनाका रॉकेट लांचर कर्तव्य पथ से गुजरा.

कर्तव्य पथ पर ब्रह्मोस मिसाइल

कर्तव्य पथ पर ब्रह्मोस मिसाइल गुजर रहा है. बीएमपी-2 का एडवांस रूप बीएमपी-2 स्वदेशी रूप से विकसित यह मिसाइल कर्तव्य पथ पर गुजर रहा है.

कोर ऑफ सिग्न्ल्स कर्तव्य पथ से गुजर रहा

कर्तव्य पथ पर अब कोर ऑफ सिग्न्ल्स गुजर रहा है. इसकी स्थापना 15 फरवरी 1911 में हुई. आजादी के बाद यह कई युद्ध में शामिल हुए.

भारतीय वायुसेना का मार्चिंग दस्ता कर्तव्य पथ पर

भारतीय वायुसेना का मार्चिंग दस्ता कर्तव्य पथ से गुजर रहा है. इसमें शामिल 3 ड्रम मेजर, 72 बैंड वादक, साउंड बैरियर की धुन के साथ आगे बढ़ रहे हैं. 

ब्रह्मोस मिसाइल, पिनाका मल्टी-लॉन्चर रॉकेट सिस्टम

ब्रह्मोस मिसाइल, पिनाका मल्टी-लॉन्चर रॉकेट सिस्टम, बीएम-21 अग्निबाण, 122 मिमी मल्टीपल बैरल रॉकेट लॉन्चर, आकाश हथियार प्रणाली को दिल्ली में कर्तव्य पथ पर 76वें गणतंत्र दिवस परेड के दौरान प्रदर्शित किया जा रहा है.

दिल्ली पुलिस का दस्ता कर्तव्य पथ पर गुजर रहा

दिल्ली पुलिस का मर्चिंग दस्ता कर्तव्य पथ पर गुजर रहा है. इसमें 3 सब इंस्पेक्टर, 44 हेड कांस्टेबल, 100 कांस्टेबल शामिल है. यह दस्ता साल 1950 से हर गणतंत्र दिवस परेड में शामिल हो रहा है. इसे 16 बार सर्वेश्रेष्ट मार्चिंग दस्ते की ट्राफी मिली है.

झारखंड की झांकी में रतन टाटा को श्रद्धांजलि
कर्तव्य पथ पर झारखंड की झांकी गुजर रहा है. इसमें रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी गई. झांकी में इस्पात प्लांट की मॉडल. इसमें म्यूरल्स ट्राइब्स आर्ट सोहराई कला का प्रदर्शन है. इस झांकी में सरायकेला के छऊ नृत्य का प्रदर्शन.