बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम का चेहरा सीसीटीवी फुटेज और वीडियो से मैच हो गया है. पुलिस ने एफएसएल अधिकारियों की मदद से आरोपी के चेहरे की पहचान सीसीटीवी फुटेज की थी.

सूत्रों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में कैद शख्स से आरोपी शरीफुल का चेहरा मैच हो गया है. इससे पहले हमले के आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के बांग्लादेशी होने के सबूत भी मिले थे. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच को उसका बांग्लादेशी आईडी कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस मिला था. इसमें उसका नाम शरीफुल इस्लाम लिखा हुआ है. उसके पिता का नाम मोहम्मद रुहुल अमीन है. उसकी उम्र 31 साल दर्ज है.  

मुंबई पुलिस ने बीते रविवार को बांग्लादेशी शरीफुल इस्लाम शहजाद को गिरफ्तार किया था. आरोपी अपना नाम विजय दास रखकर अवैध रूप से मुंबई में रह रहा था. वो बांग्लादेश के बरिशाल शहर का रहने वाला है. पिछले पांच महीने से मुंबई में रह रहा था. एक हाउसकीपिंग एजेंसी से जुड़कर वहां छोटे-मोटे काम कर रहा था. वो सात महीने पहले अवैध रूप से दावकी नदी पार करके हिंदुस्तान में दाखिल हुआ था. पहले कुछ सप्ताह वेस्ट बंगाल में रहने के बाद नौकरी की तलाश में मुंबई आ गया. 

इससे पहले पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद बताया था कि उसने सैफ अली खान के बांद्रा स्थित फ्लैट में जाने के लिए सतगुरु शरण इमारत की दीवार फांदी थी. वो जिस वक्त वहां पहुंचा, सिक्योरिटी गार्ड सो रहे थे. 

उन्होंने कहा कि जब आरोपी ने दोनों सुरक्षा गार्डों को गहरी नींद में पाया, तो मुख्य प्रवेश द्वार से इमारत में घुस गया, जहां कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है. आरोपी ने शोर से बचने के लिए अपने जूते उतारकर बैग में रख लिए और अपना फोन भी बंद कर दिया. जांच के दौरान पता चला कि इमारत के गलियारे में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है. दोनों गार्ड आराम से सो रहे थे.