15 हजार की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

मुरादाबाद। मंडल के औषधि विभाग के सहायक आयुक्त मनु शंकर को विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बरेली विजिलेंस टीम ने यह कार्रवाई की। प्राप्त जानकारी के अनुसार मनु शंकर एक नए मेडिकल स्टोर खोलने की अनुमति देने के बदले 35 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे थे।

जिला संभल के बहजोई रोड निवासी सनी कश्यप ने सहायक आयुक्त द्वारा रिशत मांगे जाने की शिकायत विजिलेंस टीम से की थी। इसके बाद विजिलेंस टीम ने अपना जाल फैलाया। शिकायतकर्ता द्वारा सहायक आयुक्त से बात कर पहली किस्त 15 हजार रुपए व दूसरी किस्त 20 हजार रुपए देने की बात तय की गई। गुरुवार को कमिश्नर कार्यालय परिसर में स्थित अपने कार्यालय में जैसे ही सहायक आयुक्त ने 15 हजार रुपए की रकम ली, विजिलेंस टीम ने उन्हें मौके पर ही रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान टीम ने सहायक आयुक्त की जेब से 1,30000 रुपये नकद भी बरामद किए, जबकि ऑफिस की दराज में से एक-एक लाख रुपए के दो लिफाफे मिले। टीम ने इन रुपयों को जब्त कर लिया। टीम द्वारा नगदी के बारे में पूछे जाने पर सहायक आयुक्त कुछ भी नहीं बता सके। विजिलेंस टीम सहायक आयुक्त मनु शंकर को गिरफ्तार कर तुरंत ही थाना सिविल लाइंस ले गई। वहां उन पर मुकदमा दर्ज कराया गया। तत्पश्चात टीम आरोपी मनु शंकर को अपने साथ बरेली ले गई।