रेखा गुप्ता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथग्रहण से पहले साफ कर दिया है कि वह केजरीवाल द्वारा तैयार कराए शीशमहल में नहीं रहेंगी. उन्होंने कहा कि मैं शीशमहल में नहीं रहूंगी. 

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने से पहले जब रेखा गुप्ता से पूछा गया कि क्या वह शपथग्रहण के बाद शीशमहल में रहेगी तो दिल्ली की मनोनीत सीएम ने कहा कि नहीं, नहीं, मैं शीशमहल में नहीं रहूंगी…

साथ ही रेखा गुप्ता ने बीजेपी के चुनावी वादे का जिक्र करते हुए कहा कि 2500 रुपये की पहले किस्त आठ मार्च तक दिल्ली की महिलाओं के खातों में ट्रांसफर कर दी जाएंगी.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को पूरा करना दिल्ली में बीजेपी के सभी 48 विधायकों की जिम्मेदारी है. हम अपने सभी वादों को पूरा करेंगे, जिसमें महिलाओं को दी जाने वाली मासिक सहायता राशि भी शामिल है. महिलाओं के खाते में आठ मार्च तक 2500 रुपये आने शुरू हो जाएंगे.

भारतीय जनता पार्टी ने 27 सालों बाद प्रचंड बहुमत के साथ दिल्ली की सत्ता में वापसी की है. बीजेपी विधायक रेखा गुप्ता आज रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. उनके साथ छह कैबिनेट मंत्री भी पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे.

वहीं, बीजेपी ने पहले ही साफ कर दिया था कि अगर वह दिल्ली की सत्ता पर काबिज होती है तो उनका मुख्यमंत्री शीशमहल में नहीं रहेगा. बीते दिनों दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना से शिकायत की थी कि केजरीवाल का बंग्ला 4 सरकारी संपत्तियों को गलत तरीके से मिलाकर बनाया गया है. इसको रद्द कर किया जाना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी का मुख्यमंत्री शपथग्रहण के बाद इस बंगले में नहीं रहेगा.