
मुरादाबाद। मंदिर में कावंड़ियों की देखरेख करने गये दलित युवक के साथ दबंगों ने जातिसूचक शब्द कहते हुए गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मंदिर से बाहर निकाल दिया। पुलिस ने मंदिर प्रबंधक, पुजारी और पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। केस की विवेचना डिप्टी एसपी अमरिंदर सिंह कर रहे हैं।
नगर पंचायत्व भोजपुर धर्मपुर के मोहल्ला जाटवोवाला निवासी दलित युवक अमरजीत पुत्र राधे श्याम का कहना है कि रविवार की रात को हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर लौट रहे कावंड़ियों की देखरेख करने के लिए वह बस स्टैंड पर स्थित शिव दूर्गा मंदिर पर गया था। मंदिर में शराब के नशे में धुत विजय पुत्र रामप्रसाद, महावीर पुत्र गुलशेर, दिनेश व घनश्याम पुत्र रोशन अपने दो अज्ञात साथियों को साथ लेकर मंदिर के पुजारी शिवम शुक्ला के पिता, मंदिर के किराएदारों और महिलाओं के साथ अभद्रता कर रहे थे। इसपर मैंने उनसे धार्मिक स्थल की मान मर्यादा का सम्मान करने को कहा। जबाब में उन्होंने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित करते हुए मारपीट कर मंदिर के बाहर निकाल दिया। आरोपियों ने दोबारा मंदिर में घुसने पर जान से मारने की धमकी दी। उनके आचरण का विरोध मंदिर प्रबंधक भजनलाल पाल, पुजारी शिवम शुक्ला आदि संभ्रांत लोगों ने भी किया पर उन्होंने किसी की नही सुनी। पूरा घटनाक्रम मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक शरद मलिक ने बताया कि मुकदमे की विवेचना डिप्टी एसपी अमरिंदर सिंह कर रहे हैं।
@जफर