
14 मार्च को होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ने के चलते उत्तर प्रदेश के संभल जिले में पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है. गुरुवार को संभल के पुलिस अधीक्षक (SP) कृष्ण कुमार बिश्नोई और सर्किल ऑफिसर (CO) अनुज चौधरी खुद सड़कों पर उतरे. पुलिस अधिकारियों ने रैपिड एक्शन फोर्स (RAF), प्रोविंशियल आर्म्ड कांस्टेबुलरी (PAC) और रिजर्व रेस्पॉन्स फोर्स (RRF) की पांच कंपनियों के साथ फ्लैग मार्च और पैदल मार्च किया. यह मार्च शहर के संवेदनशील इलाकों और होली की चौपाई के जुलूस वाले रास्तों पर केंद्रित रहा.
SP केके बिश्नोई और CO अनुज चौधरी के नेतृत्व में पुलिस ने संभल की शाही जामा मस्जिद के सामने से शुरू होकर मुख्य बाजार और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल मार्च किया. इस दौरान कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ-साथ RAF और PAC की टीमें शामिल रहीं.
अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और संवेदनशील इलाकों में शांति बनाए रखने के लिए जरूरी निर्देश दिए. मार्च का उद्देश्य होली और जुमे की नमाज के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकना और लोगों में सुरक्षा का भरोसा कायम करना था.
14 मार्च को होली का त्योहार और रमजान माह का दूसरा जुमा एक ही दिन होने से प्रशासन पहले से ही सतर्क है. बीते दिनों संभल में जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा की घटना को देखते हुए पुलिस कोई जोखिम नहीं लेना चाहती.
SP बिश्नोई ने कहा कि हमारी कोशिश है कि दोनों समुदाय शांति के साथ अपने त्योहार मनाएं. इसके लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. CO अनुज चौधरी ने भी लोगों से अपील की कि वे आपसी भाईचारे के साथ उत्सव मनाएं और संवेदनशीलता बरतें.
पैदल मार्च के दौरान पुलिस ने होली की चौपाई के जुलूस वाले मार्गों और संवेदनशील इलाकों पर खास ध्यान दिया. जामा मस्जिद के आसपास और मुख्य बाजार में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.
इसके अलावा, CCTV कैमरों और ड्रोन से भी निगरानी की व्यवस्था की जा रही है. प्रशासन ने दोनों समुदायों के साथ शांति समिति की बैठक कर सहमति बनाई है कि होली के रंग खेलने के बाद दोपहर 2:30 बजे से जुमे की नमाज अदा की जाएगी.