
सुनीता विलियम्स ‘घर’ के लिए निकल चुकी हैं. अंतरिक्ष में 286 दिन बिताने के बाद, NASA के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर धरती पर वापस आ रहे हैं. उन्हें और दो अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर SpaceX का ड्रैगन अंतरिक्ष यान भारतीय समयानुसार मंगलवार को सुबह 10.35 बजे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से निकल गया.
सुनीता और बुच विल्मर पिछले साल जून महीने से अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं. नासा और स्पेसएक्स के प्रयास से दोनों की घर वापसी होने जा रही है. लेकिन उनके साथ दो और अंतरिक्षयात्री निक हेग और एलेक्जेंडर गोर्बुनोव भी वापस आएंगे.
नासा ने सुनीता विलियम्स की वापसी का शेड्यूल जारी किया है. हालांकि, यह अनुमानित है. मौसम की वजह से इसमें बदलाव भी हो सकता है. वापसी का यह सफर लगभग 17 घंटे का होगा.
रेस्क्यू मिशन के लिए NASA और SpaceX ने Crew-10 मिशन भेजा है. इसमें 4 अंतरिक्षयात्रियों को स्पेसएक्स के ड्रैगन अंतरिक्ष यान पर बैठाकर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन भेजा गया है. इन चारों ने स्पेस स्टेशन पर पहले से मौजूद 4 अंतरिक्ष यात्रियों- सुनीता विलियम्स, बुच विल्मोर, निक हेग और अलेक्जेंडर गोर्बुनोव की जगह ली.