भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्षयात्री सुनीता विलियम्स की घर वापसी का सफर शुरू हो चुका है. उन्होंने आज सुबह 10.30 बजे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से धरती के लिए उड़ान भरी. उनका स्पेसक्राफ्ट SpaceX ड्रैगन बुधवार सुबह 3.27 बजे लैंड करेगा. पूरी दुनिया सुनीता विलियम्स की सुरक्षित वापसी का इंतजार कर रही है. इस बीच उनकी वापसी से पहले सुनीता विलियम्स को लिखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खत सामने आया है.

पीएम मोदी ने एक मार्च को सुनीता विलियम्स को यह चिट्ठी लिखी थी. उन्होंने इस खत में सुनीता की सुरक्षित वापसी की कामना करते हुए उन्हें भारत की बेटी बताया है. प्रधानमंत्री ने यह खत प्रख्यात अंतरिक्षयात्री माइक मैसिमिनो (Mike Massimino) के जरिए सुनीता विलियम्स को भेजा था. इस खत को केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शेयर किया है.

सुनीता विलियम्स के नाम इस चिट्ठी में पीएम मोदी ने लिखा है कि मैं भारत के लोगों की ओर से आपको शुभकामनाएं देता हूं. आज एक कार्यक्रम में मेरी मुलाकात प्रख्यात अंतरिक्षयात्री माइक मैसिमिनो से हुई. उनसे बातचीत के दौरान आपका जिक्र हुआ और हमने इस पर चर्चा की कि हमें आप पर और आपके काम पर गर्व है. इस बातचीत के बाद मैं खुद को आपको यह पत्र लिखने से रोक नहीं पाया. जब अमेरिकी दौरों के दौरान मेरी राष्ट्रपति ट्रंप और राष्ट्रपति बाइडेन से मुलाकातें हुईं तो मैंने आपका कुशलक्षेम उनसे पूछा था.

पीएम मोदी ने चिट्ठी में लिखा कि भारत के 1.4 अरब लोग आपकी उपलब्धियों पर हमेशा फख्र महसूस करते हैं. हाल के घटनाक्रमों में आपने एक बार फिर अपनी क्षमता दिखा दी है. बेशक आप हमसे हजारों मील दूर हैं लेकिन आप हमारे दिलों के करीब हैं. भारत के लोग आपके अच्छे स्वास्थ्य और आपके मिशन की सफलता की प्रार्थना करते हैं. बॉनी पांड्या आपका बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे और मुझे यकीन है कि दिवंगत दीपकभाई की दुआएं आपके साथ है. 2016 में अमेरिकी दौरे के दौरान आपसे और उनसे मुलाकात मुझे याद है. आपकी वापसी के बाद हमें आपके भारत आने का इंतजार होगा. अपनी बेटी की भारत में मेजबानी करना हमारे लिए खुशी की बात होगी. मैं माइकल विलियम्स को भी शुभकामना भेजता हूं. आपकी और बैरी विल्मर की सुरक्षित वापसी को लेकर शुभकामनाएं.