मुरादाबाद। सिविल लाइंस पुलिस ने आईपीएल सट्टेबाजों के बड़े गैंग का खुलासा करते हुए 9 शातिर सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी सट्टेबाज शहर के सफेदपोश लोगों में गिने जाते हैं। पुलिस ने उनके पास से लगभग डेढ़ लाख रुपए, 10 स्मार्ट मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, आईपीएल की सट्टा लिखी पर्चियां, एक पिस्तौल, एक रिवाल्वर सहित सट्टेबाजी में प्रयुक्त अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस इस गैंग से जुड़े अन्य सफेद पोश लोगों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

सूत्रों के मुताबिक एक पत्रकार की सूचना पर सिविल लाइंस पुलिस ने पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज के समीप स्थित एक मकान पर छापा मारा, तो वहां पर नौ लोग आईपीएल का सट्टा कराते हुए मिले। यह मकान गिरफ्तार सट्टेबाज कौशल किशोर का बताया जाता है। पुलिस ने सभी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों के नाम सुशील उर्फ सुरेंद्र, अभिनव, कौशल कपूर, विपुल, मनोज अरोरा, धर्मेंद्र रोहित गुप्ता, हेमंत, और शहजादे हैं।

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया, कि गिरफ्तार सभी सट्टे बाजों ने पूछताछ के दौरान बताया कि यह लोग लंबे समय से महानगर में आईपीएल का सट्टा बड़े पैमाने पर करा रहे हैं। करीब 10 12 सालों से यह लोग हर वर्ष होने वाले आईपीएल में लोगों को लालच देकर गेम खेलने के लिए तैयार करते हैं। मुरादाबाद शहर के अमित नागपाल, कमलदीप टंडन, राजदीप टंडन, मुकुट गोटे वाला, आशु रस्तोगी, विशाल डूडेजा, रचित रस्तोगी, सुमित और सनी सेठी, टीटू उर्फ दीपक गगनेजा, विक्की छाबड़ा, कमल छाबड़ा और उनके साथ कई अन्य सफेदपोश आईपीएल की शुरुआत से ही आईपीएल के बड़े बुकी हैं। इन्हीं लोगों से मास्टर आईडी प्राप्त कर लिंक के माध्यम से यह लोग आईडी पासवर्ड लॉगिन कर लोगों को आईपीएल का सट्टा खिलाते हैं। सट्टे के रुपयों का लेनदेन ऑनलाइन खातों में ले देकर तथा नकद रूप से भी किया जाता है। एसपी सिटी ने बताया कि गिरफ्तार सट्टेबाज असल में इन बड़े बुकी के लिए काम करते हैं। पहले यह लोगों को क्रिकेट के सट्टे की लत डाल देते हैं। फिर उसके बाद उन्हें सट्टा जिताते हैं। फिर योजना बनाकर उन्हें सट्टा हरवाया जाता है और लाखों रुपए की हेरा फेरी की जाती है। एसपी सिटी ने बताया कि गिरफ्तार सट्टेबाजों ने स्वीकार किया कि महानगर के बड़े सफेद पोश बुकीयो की लाइफस्टाइल देखकर उन्हें भी इस धंधे में आने की लत लग गई। उन्होंने देखा कि कुछ ही दिनों में यह सफेदपोश बुकी, महंगी महंगी गाड़ियों में घूमने लगे हैं वह इन्होंने करोड़ की कोठियां बना ली है।

एसपी सिटी ने बताया कि गिरफ्तार सट्टेबाजों से पूछताछ में महानगर के तमाम सफेदपोशों के नाम की एक श्रृंखला सामने आई है। पुलिस इनकी सर गर्मी से तलाश कर रही है जल्दी इन सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।