मुरादाबाद। अपनी ही सरकार में बुलडोजर एक्शन के खिलाफ भाजपा नगर विधायक रितेश गुप्ता धरने पर बैठ गए। गुस्से से तमतमाये विधायक रितेश गुप्ता ने भाजपा नेताओं की दुकानों पर जानबूझकर विध्वंसक कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए वहां मौजूद अधिकारियों को जमकर हड़काया। जिसके बाद अधिकारी बगलें झांकने लगे।

दरअसल मंडी समिति में सरकारी जमीन पर हुए कब्जों को ध्वस्त करने के लिए प्रशासन बुधवार को बुलडोजर लेकर पहुंचा। लेकिन तभी अचानक भाजपा के शहर विधायक रितेश गुप्ता, भाजपा महानगर अध्यक्ष गिरीश भडूला व अन्य समर्थकों के साथ मौके पर आ पहुंचे और नारेबाजी करते हुए सड़क पर धरने पर बैठ गए। इसके बाद बुलडोजर एक्शन बीच में ही रोक दिया गया। वहां मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने विधायक को तमाम किए गए अवैध कब्जों का हवाला देते हुए उन्हें समझाने की कोशिश की, सिटी मजिस्ट्रेट किंशुक श्रीवास्तव विधायक से बार-बार धरने से उठने का आग्रह करती रहीं, लेकिन विधायक टस से मस नहीं हुए।

बाद में एक वरिष्ठ अफसर से फोन पर बातचीत करने के बाद विधायक रितेश गुप्ता ने धरना खत्म किया। सिटी मजिस्ट्रेट किंशुक श्रीवास्तव ने बताया कि फिलहाल नगर विधायक के हस्तक्षेप के बाद बुलडोजर एक्शन को स्थगित कर दिया गया है।

जबकि विधायक रितेश गुप्ता का कहना है कि वर्ष 1980 में मंडी समिति के 44 एकड़ जमीन में निर्माण के बाद 258 दुकानों के रजिस्ट्रेशन हुए थे। कालांतर में मंडी समिति प्रशासन द्वारा दुकानें न होने के बावजूद करीब 550 से अधिक लोगों को मंडी समिति में रजिस्टर्ड कर दिया गया। लंबे समय से कारोबार कर रहे इन लोगों के खिलाफ अब अचानक से बुलडोजर एक्शन कतई प्रासंगिक नहीं है। रितेश गुप्ता ने कहा कि पहले दुकानदार को बसाएं, फिर किसी कार्रवाई की बात होनी चाहिए। किसी भी कीमत पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई नहीं होने दी जाएगी।