गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर एक पेंटिंग को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया, लेकिन पूरा मामला अब एक गलतफहमी का रूप ले चुका है. हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने जिसे मुगल शासक औरंगज़ेब की पेंटिंग समझकर उस पर कालिख पोती और नारेबाज़ी की, वह असल में आख़िरी मुगल सम्राट बहादुर शाह ज़फर की तस्वीर थी.

अब डीआरएम ने कहा है कि जिस तस्वीर पर कालिख पोती गई है. वह औरंगजेब की नहीं थी बल्कि बहादुर शाह जफर की थी. डीआरएम पुष्पेश रमन त्रिपाठी का कहना है कि हम इस मामले पर अभी पूरी जानकारी जुटा रहे हैं. लेकिन वो तस्वीर औरंगजेब की नहीं थी. वह बहादुर शाह जफर की तस्वीर थी. बहादुर शाह जफर ने 1857 की लड़ाई में अच्छी भागीदारी निभाई थी. पब्लिक प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाना गलत है. हम इस पर कार्रवाई करेंगे.