
मुरादाबाद। यह वास्तव में मुरादाबाद के लिए ऐतिहासिक एवं अविस्मरणीय पल है। दिव्यांगजन के लिए सुगम्य पुस्तकालय स्थापित करने के लिए मुरादाबाद के जिलाधिकारी अनुज सिंह और सीडीओ सुमित यादव को 21 अप्रैल को नई दिल्ली में सिविल सर्विसेज डे पर नवाचार श्रेणी में प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।


ज्ञात हो कि मुरादाबाद जिले के चार ब्लॉक में दृष्टि बाधित, मूक बधिर बौद्धिक एवं अन्य प्रकार की दिव्यांगता वाले बच्चों के लिए यह पुस्तकालय तैयार किए गए हैं। इन पुस्तकालय में ब्रेल पुस्तक, डिजिटल लर्निंग टूल्स, टॉय लर्निंग किड्स, मैग्नीफायर, चित्र आर्ट, स्पीच थेरेपी उपकरण एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराई गई है। जो दिव्यांग बच्चों की शिक्षा एवं विकास में अत्यंत ही सहायक होगी।


बता दें कि इस पहल को पूर्व में मुख्यमंत्री राज्य पुरस्कार भी मिल चुका है। प्रधानमंत्री पुरस्कार की घोषणा किए जाने के बाद जिले के प्रशासनिक अमले में अत्यंत हर्ष का माहौल है। सभी महानगर वासियों ने जिलाधिकारी अनुज सिंह और सीडीओ सुमित यादव को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।